Bigg Boss 17: बिग बॉस का 17 व सीजन चल रहा है और अभी यह शो अपने चरम पर है क्योंकि आये दिन कोई न कोई नया धांसू मोड़ देखने को मिल ही जाता है। कभी घर के सदस्यों के बिच घमासान और कभी होने लगता है इन सभी के छुपे हुए राज का खुलासा। इसी कड़ी में आज एक बहुत ही बड़ी दमदार और खतरनाक वाली न्यूज़ आई सामने की अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की के बिच अब झगड़ा इस कदर बढ़ चूका है की दोनों होने वाले है बहुत जल्द अलग। समय के साथ यह लड़ाई अब बढ़ती ही जा रही है एक दूसरे पर आरोप लगाते लगाते थकते ही नहीं। इस मामले पर सलमान ने भी विक्की को फटकारा और समझाया। तो आइये जानते है क्या पूरी खबर।
Bigg Boss 17 Contestant अंकिता और विक्की के झगड़े की मुख्य वजह
अभी हाल फ़िलहाल में आये कलर्स टीवी पर बिग बॉस प्रोमो में आप देखेंगे कि किस प्रकार से अंकिता अपने पति के बारे में छुप छुप कर बाते कर रही थी मुनावर से। इस दौरान वो कहती है की विक्की स्वभाव से एक कीड़ा है कीड़ा, इसे एक दिन निकाल फेकूंगी अपने जीवन से। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की इन दोनो के बीच अब वो प्यार वाली बात नही रही है। अब जल्द ही आपको यह अलग होते हुवे मिल सकते है।
अंकिता का आरोप है कि विक्की आए दिन उसे टोकता रहता है हर चीज के लिए वो उसे सुना देता है साथ ही किसी भी काम को करने के लिए वो हमेशा उसे मना कर देता है । उसकी वजह से उसका गेम निखर के बाहर नही आ पा रहा है ।
हालांकि विक्की भी बोल चुका है की को अब और इस रिश्ते को नही संभाल सकता है वो प्रेशान हो चुका हैं।
इन सब बातो का एक ही मतलब है की बहुत जल्द ही बिग बॉस के घर में कुछ धमाकेदार होने वाला है।