OTT Must Watch Web Series: कॉमेडी, क्राइम और ड्रामा पर आधारित कुछ टॉप वेब सीरिज जिन्हें एक बार देखना तो बनता है!!

OTT Must Watch Web Series: आजकल एक से बढ़कर एक वेब सीरीज आ रही है अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म पर। आपको तो पता ही होगा अगर आप वेब सीरीज देखने का शोक रखते हैं तो। रोजमर्रा की दुनिया में सभी कहीं न कहीं व्यस्त रहते है तो समय की कमी के कारण सिनेमाघर में आप देख नहीं सकते इसलिए आपके लिए एक ही मनोरंजन का साधन बचता है वो है OTT WEB SERIES.

तो आपके लिए हम लेके आये आज तक की सबसे शानदार और बेहतरीन वाली OTT Must Watch Web Series जिन्हे एक बार तो देखना तो बनता है अगर आपने इनमे से कोई भी एक भी नहीं देखि है तो आप आज ही जरूर देखे।

OTT Must Watch Web Series
OTT Must Watch Web Series

OTT Must Watch Web Series List

Web SeriesGenrePlatformRelease Date
FarziBlack Comedy Crime ThrillerAmazon PrimeAvailable
Duranga 2Psychological Crime ThrillerZEE5Ongoing
Aakhri SachCrime ThrillerNot SpecifiedReleased (Aug 25)
Kala PaaniSurvival DramaNot SpecifiedAvailable
FathersFamily ComedyMX Player (Free)Available

फर्जी ( OTT Must Watch Web Series : Farzi )

फ़र्ज़ी वेब सीरीज बहुत ही फेमस और सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली बहुत ही शानदार वाली एक्टिंग देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज में आपके लिए बहुत ही खास कहानी देखने को मिलेगी। सस्पेंस से भरी यह वेब सीरीज बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था दर्शको के लिए यह Web Series बहुत ही रोमांचक रही। लोगो के द्वारा मिले जुले रिव्यु मिले।

इस सीरीज में एक कहानी है जो जाली नोटों के काले कारोबार के बारे में है। इस कहानी में दिखाया गया है कि कैसे राजनेता और बड़े बिजनेसमैन मिलकर इस कारोबार को चलाते हैं। यह सीरीज जाली नोटों के काले कारोबार की सच्चाई को दिखाती है।

शाहिद कपूर की वेब सीरीज “फर्जी” को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस सीरीज में शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति, केके मेनन, राखी खन्ना और भुवन अरोड़ा अहम भूमिकाओं में हैं। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई है।

दुरंगा 2 ( OTT Must Watch Web Series : Duranga 2 )

अगर आप किसी प्रकार की थ्रिलर मूवी देखना पसंद करते है तो आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है क्योंकि इस वेब सीरीज को साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर के रूप में बनाया गया हैं। अब तक ओटीटी पर इस जॉनर की सीरीज देखने को नहीं मिल रही थी।

‘दुरंगा’ एक ऐसी ही साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज की कहानी एक ऐसे सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दुरंगा’ की सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन जी5 पर प्रसारित होना शुरू हुआ है।

आखिरी सच ( OTT Must Watch Web Series : Aakhri Sach )

अगर अआप्को सच्ची घटनाओ पर आधारित वेब सीरीज या मूवी देखने का शौक है तो आप बेशक आखिरी सच ( OTT Must Watch Web Series : Aakhri Sach ) देखे। क्योंकि आपको इसमें बताया जायेगा की कैसे अंधविश्वास अथवा मानसिक स्तिथि ख़राब होने पर इंसान किस हद तक पागलपैन में अपने साथ नुकशान कर बैठ था है।

आये दिन आपने इस वेब सीरीज सुने होंगे तो आपको भी पता होगा की यह वेब सीरीज 2023 में सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली थी। इसलिए आपका इसे एक बार देखना तो बनता है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment