सर्वनाम किसे कहते हैं? सर्वनाम की परिभाषा, भेद कितने होते, Sarvanam in Hindi pdf

नमस्कार आज हम हिन्दी व्याकरण के महत्वपूर्ण अध्याय मे से एक सर्वनाम (Sarvanam) के बारे अध्ययन करेंगे इस अध्ययन के दौरान हम जानेंगे की सर्वनाम किसे कहते हैं, सर्वनाम की परिभाषा, सर्वनाम के भेद / प्रकार, सर्वनाम शब्द के उदाहरण इत्यादि के बारे मे अध्ययन करेंगे । यहाँ आपको बहुत से महत्वपूर्ण प्रश्नों का समावेश भी नजर आएगा जो आपके लिए परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है । तो आइए शुरू करते है अध्ययन ।

सर्वनाम किसे कहते हैं? सर्वनाम की परिभाषा, भेद कितने होते, Sarvanam in Hindi pdf

सर्वनाम शब्द का अर्थ :-

सर्वनाम शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – ‘ सर्व + नाम’ ।

यहाँ सर्वनाम शब्द का अर्थ है – सब का नाम / सभी का नाम

सर्वनाम शब्द किसे कहते हैं (Sarvanam kise kahate hain)

वाक्य में संज्ञा की पुनुरुक्ति को दूर करने के लिए संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। अर्थात किसी वाक्य संज्ञा शब्द बार बार न आए इसलिए सर्वनाम (Pronoun in Hindi) का प्रयोग किया जाता है।

जैसे :-

“भवानी एक मेधावी छात्र है। भवानी कक्षा में सदैव प्रथम आता है। भवानी की बहन किरण है।”

उक्त वाक्य में भवानी शब्द का प्रयोग तीन बार हुआ है, जिसे पढ़ने ने कुछ अटपटा-सा लगता है। अत भाषा को सहज, सरल एवं सुगठित बनाने के लिए भवानी संज्ञा के स्थान पर अन्य शब्द प्रयुक्त करके इसे लिखा जा सकता है।

“भवानी एक मेधावी छात्र है। वह कक्षा में सदैव प्रथम आता है। उसकी बहन किरण है।”

यहां भवानी संज्ञा के स्थान पर वह, तथा उसकी शब्द प्रयुक्त हुवे है, जिन्हे सर्वनाम (Sarvanam In Hindi) कहा जाता है।

अत हम सर्वनाम की सामान्य परिभाषा को निम्न रूप से लिख सकते हैं :-

सर्वनाम की परिभाषा (Sarvanam ki Paribhahsa)

सर्वनाम की परिभाषा (Definition of sarvanam in hindi) :-

किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं तथा जो शब्द संज्ञा के स्थान पर आ सकता है, सर्वनाम कहलाता है। अतः संज्ञा के स्थान पर जिन शब्दों का प्रयोग होता है, सर्वनाम कहते है।

हिंदी व्याकरण में कुल 11 सर्वनाम शब्द होते हैं। सर्वनाम के प्रयोग के आधार पर कुल 6 भेद हैं।


सर्वनाम के भेद/प्रकार (Sarvanam ke bhed in Hindi/ Types)

सामान्यता हमारे मन में एक सवाल उत्पन्न होता हैं, की सर्वनाम के कितने भेद होते हैं। तो चलिए जानते हैं :-

सर्वनाम के प्रयोग के आधार पर सर्वनाम के सामान्यता 6 भेद होते हैं।

1. पुरुषवाचक सर्वनाम (purushvachak sarvanam in Hindi)

2. निश्चयवाचक सर्वनाम (nishchay vachak Sarvanam in Hindi)

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchay Vachak Sarvanam in Hindi)

4. प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prshan Vachak Sarvanam in Hindi)

5. संबंधवाचक सर्वनाम (Sambandh Vachak Sarvanam in Hindi)

6. निजवाचक सर्वनाम (Nij Vachak Sarvanam in Hindi)

1. पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam in Hindi)

पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा :-

वे सर्वनाम जो पुरुषों (वक्ता श्रोता व् अन्य) के नाम के बदले आते हैं अर्थात जो बोलने वाले वक्ता, सुनने वाले श्रोता तथा जिस व्यक्ति के विषय ने बात की जाती है, उन सभी व्यक्तियों के नाम के स्थान पर प्रयुक्त सर्वनामों को पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं, जैसे – मैं, हम, तू, तुम, आप, वह, वे, उन्हें आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-

  1. मैं आगरा रहता हूँ।
  2. तुम कहाँ रहते हो?
  3. वह विदेश रहता है।
  4. आप कब आ रहे हो?

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं-
(i) उत्तम पुरुष
(ii) मध्यम पुरुष
(iii) अन्य पुरुष

(i) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम :-

बोलने वाला वक्ता या लिखने वाला लेखक अपने नाम के बदले जिस सर्वनाम का प्रयोग करता है, उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे :- मैं, मैने, हम, हमने, मेरा, हमारा, मुझे, मुझको, हमको, हमसे आदि।

जैसे- मैं, मुझे, मेरा, मुझको, – एकवचन
हम, हमें, हमारा, हमको – बहुवचन

  1. मैं आज बरसात में भीग गया।
  2. मुझे अपना कार्य करना है।
  3. मेरा इंतजार मत करना।
  4. मुझको यहाँ क्यों बुलाया?
  5. हम कल तक पहुँच जाएँगें।
  6. हमको अपने काम में ध्यान देना चाहिए।
  7. हमें दुनिया से क्या लेना-देना?
  8. हमारा कहना ही यथार्थ है।

(ii) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम :-

वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाला वक्ता, सुनने वाले श्रोता/व्यक्ति के लिए प्रयोग करता है, मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

जैसे- तू, तुझे, तेरा, तुझको, तुम, तुम्हें, तुम्हारा, तुमको, आप

  1. मनीष तू कहाँ रहता है।
  2. मनीष आप कहाँ रहते हो।
  3. तुझे कल कार्यालय जाना है।
  4. तेरा पुराना मित्र आया है।
  5. तुझको किसी से झगड़ना नहीं चाहिए।
  6. तुम अपने काम से काम रखो।
  7. तुम्हें वहाँ जाने की क्या जरूरत थी?
  8. तुम्हारा आपस का मामला है।
  9. आप कब तक आ जाओगें?

(iii) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम :-

वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाला वक्ता और सुनने वाला श्रोता किसी अन्य व्यक्ति के लिए प्रयोग करते हैं, अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

जैसे- यह, वह, ये, वे, आप।

  1. यह मेरा भाई है।
  2. वह तुम्हारी गाय है।
  3. वे तुम्हारी बकरियाँ है।
  4. ये हमारी घोड़ियाँ है।
  5. आप देश की एकता के सूत्रधार है।

नोट :-

जब आप, आपने, आपका, आपको शब्द का प्रयोग व्यक्ति विशेष का परिचय करवाने के लिए किया जाता है, वहा ये सर्वनाम अनुपुरुषवाचक सर्वनाम में बन जाते है।

जैसे :-

  • गांधीजी ने देश को आजादी दिलाई, आप अहिंसा के पुजारी थे।
  • नेहरूजी देश के लिए जेल गए, आपने जेल में ‘भारत की खोज’ पुस्तक लिखी।

(3) निश्चयवाचक सर्वनाम (Nishchay vachak Sarvanam in Hindi)

निश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा :-

वे सर्वनाम शब्द जो किसी निश्चित वस्तु का बोध कराते हैं, निश्चय वाचक सर्वनाम कहलाते हैं-
जैसे- यह, वह, ये वे

निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-

  1. यह मेरी पुस्तक है।
  2. वह तुम्हारा पेन है।
  3. ये हमारी कुर्सियाँ है।
  4. वे तुम्हारी घड़ियाँ है।

(4) अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchay Vachak Sarvanam in Hindi)

अनिश्चयवाचक सर्वनाम की परिभाषा :-

वे सर्वनाम शब्द जो किसी अनिश्चित व्यक्ति या वस्तु के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं, अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

जैसे- कोई, कुछ, किसी।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-

  1. बाहर कोई खड़ा है।
  2. भीतर कुछ पड़ा है।
  3. यह किसी का पेन है।
  4. यहाँ कोई आ रहा है।
  5. वह किसी की गाय है।
  6. आज कुछ खिला दो।
  7. चाय में कुछ गिरा है।


(4) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम (Sambandh Vachak Sarvanam in Hindi)

सम्बन्ध वाचक सर्वनाम की परिभाषा :-

वे सर्वनाम शब्द जो किसी संज्ञा या सर्वनाम उपवाक्यों के बीच सम्बन्ध का बोध कराते है, सम्बन्ध वाचक सर्वनाम कहलाते हैं-
जैसे- जो-सो/वह, जिसकी- उसकी, जैसी-वैसी, जितना-उतना।

Sambandh Vachak Sarvanam UDAHARN :-

  1. जो विद्वान होता है, वह सदा सुखी रहता है।
  2. जिसकी लाठी, उसकी भैंस।
  3. जितना गुड़ डालोगे, उतना मीठा होगा।
  4. तेते पाँव पसारिए, जेती लांबी सौर।
  5. जो बोओगे, सो काटोगे।
  6. जैसे गए थे, वैसे आ जाओ।
  7. जैसी करनी, वैसी भरनी।
  8. जो पढ़ेगा वह पास होगा।
  9. जो प्रथम स्थान आएगा वह इनाम पाएगा।

विशेष :- सम्बन्धवाचक सर्वनाम से सम्बन्ध का बोध कराने वाले सर्वनाम सह-सम्बन्ध वाचक सर्वनाम कहलाते हैं।


(5) प्रश्नवाचक सर्वनाम :-

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं :-

जिन सर्वनाम शब्दों के द्वारा किसी प्रश्न के करने या होने का बोध कराया जाता है, प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

जैसे- क्या, क्यों, कैसे, कहाँ, कब, कौन, किसका, कितना, किसकी, किसके

  1. आप यहाँ क्या कर रहे थे।
  2. वह क्यों नहीं आया?
  3. मोहन कैसे जाएगा?
  4. आप कहाँ रहते हो?
  5. वह कब आएगा?
  6. उसको कितना दूध दिया?
  7. आप कौन हो?
  8. यह किसकी पुस्तक है?
  9. उसे किसने बुलाया?
  10. आप किसके पास गए थे?
  11. आप कितने दिन बाद आओगें?


(6) निजवाचक सर्वनाम :-

निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं :-

वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग व्यक्ति स्वयं के लिए करता है, निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं-
जैसे- स्वयं, खुद, स्वत:, आप, अपने आप

  1. मैं अपना गृहकार्य स्वयं करता हूँ।
  2. वह अपना खाना खुद पकाता है।
  3. मैं घर स्वत: चला जाऊँगा।
  4. वह अपने घर स्वत: चला गया।
  5. मुकेश अपने कपड़े अपने आप धोता है।
  6. रानी अपने कार्य अपने आप करती है।
  7. वह आप ही चला जाएगा।
  8. यह समस्या में आप ही हल कर लूँगा।


विशेष:-

1. सर्वनाम की विभिक्तिया वाक्य में सर्वनामों के साथ मिलाकर लिखी जाती है।

2. सर्वनामों का रूपांतरण पुरुष, वचन, और कारक की दृष्टि से होता है। इनमे लिंग भेद नहीं होता है। लिंग के कारण सर्वनाम पदों में कोई परिवर्तन नहीं होता है।

3. सर्वनाम शब्दों का संबोधन रूप नही बनता हैं। क्योंकि किसी को सर्वनाम द्वारा नहीं पुकारा जाता है।

‘आप’ शब्द का प्रयोग तीन सर्वनामों में किया जाता है-
  1. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम के रूप में :- “आदर हेतु” जब किसी व्यक्ति को आदर देते हैं तो उसके लिए प्रयुक्त होने वाले तू/तुम के स्थान पर ‘आप’ सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है।
    जैसे-
    1. मोहन आप कल कहाँ थे?
    2. राकेश आप कैसे हो?
  2. अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम के रूप में:- जब दो व्यक्ति मिलकर किसी अन्य व्यक्ति की बात करते है, तो उस व्यक्ति के स्थान पर ‘आप’ शब्द का प्रयोग हो या किसी महान व्यक्ति की जीवनी लिखी जा रही हो अथवा किसी व्यक्ति का परिचय कराया जा रहा हो तो उस व्यक्ति के लिए जब ‘आप’ सर्वनाम शब्द का प्रयोग किया जाता है, तो वह अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाता हैं।
    जैसे-
    1. महात्मा गाँधी जी राष्ट्रपिता कहलाते हैं, आप अहिंसा के पुजारी थे।
    2. इनसे मिलिए, आप महेश हैं।
    3. मैंने मुकेश से कहा कि आप अपनी दुकान पर चले जाइए।
  3. निजवाचक सर्वनाम के रूप में:- जब किसी व्यक्ति के द्वारा स्वयं किसी कार्य के करने का बोध कराया जाता है, तो वहाँ प्रयुक्त ‘आप’ शब्द निजवाचक सर्वनाम होता है-
    जैसे-
    1. वह अपने आप ही चला आया।
    2. वह अपने आप आ जाएगा।
    3. मैं अपने आप ही चला जाऊँगा।
    4. मैं अपना कार्य अपने आप ही करता हूँ।

‘वह’ शब्द का प्रयोग चार स्थानों पर किया जाता है :-
  1. अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम के रूप में:- जब किसी व्यक्ति/प्राणी के स्थान पर ‘वह’ शब्द का प्रयोग किया जाए, तो वहाँ ‘वह’ अन्यपुरुष वाचक सर्वनाम होता है-जैसे-
    1. वह मेरा भाई है।
    2. वह मेरी गाय है।
  1. निश्चयवाचक सर्वनाम के रूप में:- जब ‘वह’ शब्द का प्रयोग किसी दूर स्थित वस्तु के स्थान पर किया जाता है, तो वहाँ ‘वह’ निश्चयवाचक सर्वनाम होता है। जैसे-
    1. वह मेरी गेंद है।
    2. वह तुम्हारी कार है।
  2. सह-सम्बन्ध वाचक सर्वनाम के रूप में:
    1. जब ‘वह’ शब्द का प्रयोग सम्बन्ध वाचक सर्वनाम से सम्बन्ध का बोध कराने हेतु किया जाता है, तो वहाँ ‘वह’ शब्द ‘सह-सम्बन्ध वाचक’ सर्वनाम होता है।जैसे-
      1. जो पढ़ेगा वह पास होगा।
      2. जो आया है वह जाएगा।
  3. सार्वनामिक विशेषण के रूप में :- जब ‘वह’ शब्द का प्रयोग संज्ञा के तुरन्त पहले किया जाए अर्थात् जब ‘वह’ शब्द के तुरन्त बाद कोई संज्ञा शब्द प्रयुक्त हो तो ‘वह’ सार्वनामिक विशेषण होता है। जैसे-
  4. वह पुस्तक पढ़ो।
  5. वह कुर्सी उठाओ।
  6. वह लड़का है।

अन्य अध्ययन सामग्री

संज्ञाकारक
सर्वनामवाक्य विचार
विशेषणवाच्य
क्रियाकाल
शब्दअविकारी शब्द
क्रिया विशेषणमुहावरे
संधिलोकोक्तियाँ
लिंगवर्ण विचार
वचनविराम चिन्ह
समासवाक्यांश के लिए एक शब्द
उपसर्गपारिभाषिक शब्दावली
प्रत्ययकारक चिन्ह
अनेकार्थी शब्दविलोम शब्द
तत्सम शब्दतद्भव शब्द
एकार्थक शब्दअन्य सभी लेख

महत्वपूर्ण प्रश्न (sarvanam in hindi worksheet with answers pdf)

Q1.’वह जा रही है’। वाक्य में कौन-सा पुरुषवाचक सर्वनाम है?

(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D)उपर्युक्त सभी

उतर :- ( )

Q2. ‘बाल्टी में कुछ हैं’ वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है?

(A) निश्चयवाचक सर्वनाम
(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(C) संबंधवाचक सर्वनाम
(D) प्रश्नवाचक सर्वनाम

उतर :- ( )

Q3. ‘मैं स्वयं पढूँगा।’ वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है?

(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) उतम पुरुषवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) निश्चयवाचक सर्वनाम

उतर :- ( )

Q4. ‘तुम खेल रहे हो’। वाक्य में कौन-सा पुरुषवाचक सर्वनाम है?

(A) मध्यम पुरुष
(B) उत्तम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) निजवाचक पुरुष

उतर :- ( )

Q5. निम्नलिखित में से अनिश्चवाचक सर्वनाम है?

(A) मैं
(B) वह
(C) कोई
(D) कौन

उतर :- ( )

Q6. किस क्रमांक में संबंधवाचक सर्वनाम है?

(A) यह अच्छा है, वह नहीं हैं।
(B) मै स्वयं आ जाऊँगा।
(C) आप क्या कर रहे हैं?
(D) जो सोयेगा, वह खोयेगा।

उतर :- ( )

Q7.किस विकल्प में निजवाचक सर्वनाम नहीं है?

(A) वह अपने आप ही विद्यालय गया
(B) वह स्वत: समझ जायेगा
(C) किस-किस का नाम सूची में नहीं आया
(D) मैं अपना काम स्वयं करूँगा।

उतर :- ( )

Q8. ‘मैं कुछ पुस्तकें लाया हूँ, इन्हें तुम रख लो।’इस वाक्य में रेखांकित सर्वनाम का भेद बताइए :-

(A) पुरुषवाचक
(B) अनिश्चयवाचक
(C) निजवाचक
(D) सम्बंधवाचक

उतर :- ( )

Q9. सर्वनाम वे शब्द है जो-

(A) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं।
(B) विशेषण के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं।
(C) क्रिया के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं।
(D) सभी शब्दों के साथ प्रयुक्त होते हैं।

उतर :- ( )

Q10. पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रमुख भेदों में से कौन-सा भेद नहीं हैं-

(A) उत्तम पुरुषवाचक
(B) निज पुरुषवाचक
(C) मध्यम पुरुषवाचक
(D) अन्य पुरुषवाचक

उतर :- ( )

Q11. ‘हम’ किस प्रकार का सर्वनाम है-

(A) उत्तम पुरुषवाचक
(B) मध्यम पुरुषवाचक
(C) अन्य पुरुषवाचक
(D) निज वाचक

उतर :- ( )

Q12. तुम यहाँ से जाओ। रेखांकित पद में सर्वनाम का भेद बताइए-

(A) निजवाचक
(B) अन्य पुरुषवाचक
(C) उत्तम पुरुषवाचक
(D) मध्यम पुरुषवाचक

उतर :- ( )

Q13. भिन्न को पृथक करें-

(A) वह
(B) वे
(C) उन्हें
(D) स्वयं

उतर :- ( )

Q14. सर्वनाम कितने भेद हैं?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

उतर :- ( )

Q16 सर्वनाम वे शब्द है जो:-

(A) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं।
(B) विशेषण के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं।
(C) क्रिया के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं।
(D) सभी शब्दों के साथ प्रयुक्त होते हैं।

उतर :- ( )

EXPLANATION :-
वे शब्द जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जाते है, सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे- रमेश चिकित्सक है, वह खिलाडी भी है।
यहाँ ‘वह’ सर्वनाम शब्द है जो ‘रमेश’ संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त हुआ है।

Q17. सर्वनाम के कितने भेद है:-

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

उतर :- ( )

Q18. पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रमुख भेदों में से कौन-सा भेद नहीं है:-

(A) उत्तम पुरुषवाचक
(B) निज पुरुषवाचक
(C) मध्यम पुरुषवाचक
(D) अन्य पुरुषवाचक

उतर :- ( )

EXPLANATION:-
पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद- 3

  1. उत्तम पुरुषवाचक – मैं, हम।
  2. मध्यम पुरुषवाचक – तू, तुम, आप
  3. अन्य पुरुषवाचक – यह, वह, ये, वे

Q19. ‘हम’ किस प्रकार का सर्वनाम है:-

(A) उत्तम पुरुषवाचक
(B) मध्यम पुरुषवाचक
(C) अन्य पुरुषवाचक
(D) निज वाचक

उतर :- ( )

EXPLANATION :-

उत्तम पुरुषवाचक- वे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाला वक्ता/व्यक्ति अपने लिए करता है जैसे- मैं, मुझे, हम, हमें।

Q20. तुम यहाँ से जाओ। रेखांकित सर्वनाम का भेद बताइए:-
(A) निजवाचक
(B) अन्य पुरुषवाचक
(C) उत्तम पुरुषवाचक
(D) मध्यम पुरुषवाचक

उतर :- ( )

नमस्कार, मेरा नाम अजीतपाल हैं। मैंने हिंदी साहित्य से स्नातक किया है। मेरा शुरूवात से ही हिंदी विषय के प्रति लगाव होने के कारण मैंने हिंदी विषय के बारे में लेखन का कार्य आरभ किया। हाल फ़िलहाल में Pathatu एजुकेशन प्लेटफार्म के लिए लेखन का कार्य कर रहा हूँ।