Tata 1MG Franchise क्या है? Tata 1MG Franchise Apply Online, Share Price kya hai

Tata 1MG Franchise क्या है :- बिज़नेस करने के लिए Investment (पैसा) के साथ साथ सही मौके की भी जरूरत होती है। तो आज हम आपके सामने लेकर आये एक और Business Idea की जानकारी जिसकी साहयता से आप लाखो कमा सकते हैं।
जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे देश के सबसे बड़े और सफल व्यवसायी रतन टाटा और ई-फार्मेसी कंपनी 1MG के बारे में।
यह दोनों मिलकर आपके लिए लाया है एक बिज़नेस करने का सुनहरा अवसर जिसका नाम है Tata 1MG Franchise.
टाटा कंपनी के द्वारा 1MG का अधिकरण करने के बाद टाटा ग्रुप आपके लिए अपने फार्मेसी व्यवसाय को बढ़ने के लिए फ्रैंचाइज़ी स्कीम लाया है। जिस से आप टाटा ग्रुप की कंपनी 1MG के प्रोडक्ट्स का अधिकृत सेलर बन सकते है।
इस लेख में हम जानेगे की Tata 1MG Franchise क्या है? किस प्रकार आप इस Tata 1MG Franchise Apply Online कर सकते हैं,
क्या है tata 1mg franchise commission, eligibility ,requirement, Tata 1MG Franchise kya hai.

Tata 1MG Franchise क्या है? Tata 1MG Franchise Apply Online, Share Price kya hai
Tata 1MG Franchise क्या है? Tata 1MG Franchise Apply Online, Share Price kya hai

Tata 1MG Company Introduction :-

किसी भी व्यवसाय या कंपनी में निवेश से पहले उसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी का जान लेना जरुरी होता है। तो इसलिए हम यहाँ जानेंगे की
Tata 1MG Franchise क्या है?, History of Tata 1MG Company, Share Price of Tata 1MG etc.

TATA 1MG COMPANY :-

1MG कंपनी एक फार्मा इंडस्ट्री बेस्ड कंपनी है। यह एक ई-फार्मेसी कंपनी है जो विभिन प्रकार की दवाइयाँ को ऑनलाइन माध्यम से कस्टमर तक पहुँचती है यानि ऑनलाइन खाना आर्डर या शॉपिंग के जितना ही आसान बना दिया अब दवाई की खरीद को।

हल ही में देश के जाने माने बिजनेसमैन राटा टाटा ने इस कंपनी में भागीदारी कर के इसको खरीद लिया और अब इसका नाम 1MG से TATA 1MG हो गया है।

प्रशांत टंडन ने इस कंपनी की स्थापना की और पहले इसका नाम HealthkartPlus था जो बदलकर 1MG कर दिया गया।
यह एक भारतीय ई-फार्मेसी कंपनी है। जो ऑनलाइन दवाई उपलब्ध करवाती हैं।
प्रशांत टंडन संस्थापक-सीईओ हैं। कंपनी के अन्य संस्थापकों में गौरव अग्रवाल और विकास चौहान शामिल थे।

Name Tata 1MG
Founded 2015
Type of BusinessE-pharmacy
Founderप्रशांत टंडन
Ceoप्रशांत टंडन
Tata 1MG Franchise क्या है?

Tata 1MG Franchise क्या है? (सेहत का साथी)

Online फार्मेसी कंपनी 1MG और टाटा ग्रुप ने मिलकर एक लीड जनरेशन प्रोग्राम यानी affiliate प्रोग्राम है जिसमे जुड़ कर आप देश के विभिन्न दूर दराज के गांवों या इलाको मे जीवन रक्षक दवाइयां बेच सकते है ।

इस प्रोग्राम में आप जुड़ कर घर बैठे पैसे कमा सकते है। आप को इस Tata 1MG Franchise लेनी होगी और इस फ्रेंचाइजी लेने की कुछ शर्ते है जिन्हे पूरा कर के आप इस प्रोग्राम का भाग बन जायेगे।

इसमें में आपको एक किसी विशेष छेत्र यानी एरिया या गांव दे दिया जाएगा जहा आप अपनी दवाइयां सेल करके के कमीशन कमा सकते है। साथ ही अगर आप किसी अन्य को इस प्रोग्राम में जोड़ते है तो आपको भी कुछ कमीशन की प्राप्ति होगी।

गांव में पैसे कमाने के तरीके के तौर पर यह बहुत ही अच्छा विल्कप है। Tata 1MG Franchise क्या है?

इस स्कीम को सेहत के साथी के नाम से भी जाना जाता है।

Tata 1MG Franchise क्या है? Tata 1MG Franchise Apply Online, Share Price kya hai
Tata 1MG Franchise Apply Online, Share Price kya hai

सेहत के साथी Tata 1MG Franchise के उद्देश्य :-

सेहत के साथी प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य गांव में दूर दूर जहा मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं है वहा पर जरूरी दवाइयों को पहुंचाया जाए।

Tata group के साथ जुड़ने के बाद कंपनी अब अपने व्यवसाय Business में इजाफा यानी विस्तार करने जा रही है, जिसके लिए इस Tata 1MG Franchise की शुरुवात की गई है।

Tata 1mg franchise commission कितना है?

Tata 1MG FRANCHISE KYA HAI

इस एफिलिएट प्रोग्राम में आपको 10-15 परसेंट कमीशन दिया जायेगा।

यानी आप जितनी दवाइयां सेल करेंगे उतना कमीशन मिलेगा।

यदि आप नए लोगो को इस प्रोग्राम से जोड़ते है तो भी आपको अच्छा खासा कमीशन मिलेगा।


Tata 1MG Franchise eligibility क्या है :-

इसके लिए आपके पास किसी भी प्रकार की फार्मा डिग्री की आवश्यकता नहीं है। आप बिना किसी डिग्री के इस का हिस्सा बन सकते हैं।


How to Apply Tata 1MG Franchise Apply Online :-

Tata 1MG Franchise online apply करने का तरीका क्या है इसकी जानकारी यहां दी गई है :-

इस Tata 1MG Franchise Apply Online करने के लिए आपको 1MG की वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा।


Investment कितना है :-

यदि आप टाटा 1mg फ्रेंचाइजी लेना चाहते है और आप सेहत का साथी बनाना चाहते है तो आपको 10000 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा।

इस 10000 रुपए के भुगतान के बदले में आपको ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग मशीन, शुगर चेकअप मशीन, 500 से ज्यादा विजिटिंग कार्ड आदि चीजें दि जाती है।


1Mg फ्रेंचाइजी प्रॉफिट :-

अभी अभी इस प्रोग्राम को स्टार्ट किया गया है तो आपके पास सुनहरा अवसर है की आप अधिक अधिक कमाई कर सकते हैं इस प्रोग्राम से जुड़ कर।

अभी तक लगभग 100 से ज्यादा सेहत के साथी इस प्रोग्राम से जुड़ चुके है।


1Mg Franchise Contact Details :-

इसकी कॉन्टैक्ट डिटेल्स आप 1mg की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।


FAQ’s

How do I get a 1mg franchise?

इस Tata 1MG Franchise Apply Online करने के लिए आपको 1MG की वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा।
Hard-working, dedicated, and diligent individuals with an entrepreneurial bent of mind. Self-motivated and driven to provide seamless care to patients through Tata 1mg services. A one-time initial investment of just Rs. 10,000.

How do I become a 1mg doctor?

apply for this post.

Is 1mg franchise profitable?

yes

How does a 1 mg franchise work?

you have to sell medicine

Tata 1MG Franchise क्या है?

इस प्रोग्राम में आप जुड़ कर घर बैठे पैसे कमा सकते है। आप को इस Tata 1MG Franchise लेनी होगी और इस फ्रेंचाइजी लेने की कुछ शर्ते है जिन्हे पूरा कर के आप इस प्रोग्राम का भाग बन जायेगे।

Tata 1MG Franchise क्या है निष्कर्ष :-

Healthcare और फार्मेसी सेक्टर में शुरुवात से हि तरक्की करते आ रहा है, जिस प्रकार से जनसंख्या बढ़ रही है उसी प्रकार बीमारियों का भी बढ़ना हो रहा हैं

बढ़ती मांग के साथ हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर के अंदर बिजनेस की बहुत सी ऑपरच्युनिटी विकसित हो रही है।

सही समय में निवेश कर के आप भी अच्छी मोटी रकम और एक अच्छा business स्टार्ट कर सकते हैं।

हमने इस लेख में Tata 1MG Franchise Apply Online, Share Price kya hai ke बारे में जाना की कैसे यह आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है।

यदि आप स्टूडेंट है तो आपके लिए यह एक बेहद सुनहरा अवसर है।

RpscGuide पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गेम्स न्यूज टेक बाइक कार न्यूज वेब सीरीज व्यापार, बॉलीवुड और एजुकेशन न्यूज पब्लिश करता है।

21 COMMENTS

  1. Sir, I am interested to join with you as franchise business partner, pl contact us, or Provide me your mobile number.

  2. I want tata1mg franchise. I have not Any pharma certificate. If want to open ayurvedic distributor ship.if you arrange all paper work

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here