Volkswagen Taigun Trail Edition: नमस्कार अगर आप नई नई कार के शौक़ीन है तो आपके लिए हम लेके आये है आज की बहुत ही शानदार और दमदार खबर जो की जुडी है भारत की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी वॉक्सवैगन से, यह कंपनी आपके लिए लेके आये है वॉक्सवैगन तैगुन ट्रेल एडिशन कार जिसकी चर्चा आजकल सभी जगह हो रही है। इसलिए आपके पास भी इस गाड़ी से जुडी खास खबर अरु जानकरी होनी चाहिए। इसलिए हम आपके लिए लेके आये है Volkswagen Taigun Trail Edition से जुडी महत्वपूर्ण खबर।
क्या खासियत है Volkswagen Taigun Trail Edition
दमदार और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुवे यह कार लॉन्च की जा रही है। उसकी बहुत सारी खासियत है जिसके बारे में आपको हम बताएंगे।
वॉक्सवैगन तैगुन ट्रेल एडिशन कार के नए एडिशन में आपको बहुत से सारे नए नए चेंज मिलेंगे जिसमे मुख्य रूप से आपको कई प्रकार के कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं, जैसे के गाडी के सामने की तरफ और नीचे क्रोम की तरफ ऑल ब्लैक ग्रिल दिया गया है। गाडी के बेस को मजबूत करने के लिए टायर प्रोफाइल में भी अब 16 इंच के ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स के साथ लांच किया गया है। एसयूवी में ORVM के नीचे फेंदर पर ट्रायल एडिशन की बैचिंग और सी पिलर पर खास ग्राफिक का उपयोग हम देख सकते हैं। इसके साथ ही पीछे की तरफ भी ट्रायल एडिशन लिखा हुआ मिलता है। इसे और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए खास अपडेट के तौर पर इसे डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील मैट ग्रे रंग विकल्प मिलने वाला है।
Volkswagen Taigun Trail Edition Launch Date & Time
अफिशल बयान के अनुसार यह गाड़ी कल यानि 2 नवंबर 2023 को लॉन्च होने जा रही है । लॉन्च का समय दोपहर 2 बजे रखा गया है ।
Your passport to new adventures is almost here!
— Volkswagen India (@volkswagenindia) November 1, 2023
Taigun GT Edge Trail Edition launching on 02.11.2023. #Staytuned#VolkswagenIndia #Taigun #VolkswagenTaigun #Volkswagen #TrailEdition pic.twitter.com/hqLOotD6Ep
Volkswagen Taigun Trail Edition Video Teaser Review
अगर आपके मन में सनका है इस गाड़ी के बारे में अथवा आप इस गाड़ी के विषय में आप बहुत अच्छे तरीके से जानना चाहते है तो आपको इसका वीडियो टीज़र जरूर देखन चाहिए जिसमे आपको मिलेगा एक बेहतर और अच्छा व्यू जिसकी सहयता से आप इस गाड़ी को और भी अधिक अच्छे तरीके समझ और जान पाएंगे की यह आपकी जरुरत को पूर्ण कर सकती है या नहीं। इन सभी बातो की जानकारी आपको इस वीडियो में मिलेगी जिसे आप पूरा देखे।
Volkswagen Taigun Trail Edition Cabin
Volkswagen Taigun Trail Edition Cabin में आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से गाडी और भी ज्यादा बेहतर हो जाती है पहले के मुकाबले। इस प्राइस सेगमेंट में एक यही गाड़ी है जो आपको इतना अच्छा केबिन देती है। इस केबिन में वो सारी सुविधाए और फीचर्स है जो एक लक्ज़री गाडी में होने चाहिए। इसमें आपको अंदर केबिन में काले चमड़े की सीटों के साथ रेड सिलाई का प्रयोग और सीटों पर Trail एडिशन की बैचिंग भी की गई है। इसके अलावा इसका केबिन वर्तमान संस्करण के समान ही रहने वाला है।
Volkswagen Taigun Trail Edition Features list
इस नए एडिशन में आपको एक पांच सितारा होटल जैसा फील मिलेगा ऐसा कंपनी का दावा है। अब कंपनी की और से बहुत सारे दावे किये गए है तो आइये चलिए जानते है की क्या कमपनी उन दावों पर खरी उतरती है या नहीं। इस गाडी में आपको बेहतरीन कम्फर्ट के साथ मिल रहा है जीटी लाइन वेरिएंट के लिए इसमें खास 10.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, क्रूज कंट्रोल, आगे की तरफ हवादार सीट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस असिस्टेंट सनरूफ, एक यात्रियों के लिए ऐसी वेंट दिया गया है।
Aspect | Details |
---|---|
Model | Volkswagen Taigun Trail Edition 2023 |
Cosmetic Changes | – Blacked-out grille |
– 16-inch black alloy wheels | |
– Special graphics | |
Cabin Changes | – Black leather seats with red stitching |
– Trail Edition branding | |
Features | – Infotainment system |
– Wireless mobile charger | |
– Cruise control | |
– Ventilated front seats | |
– Sunroof | |
Safety Features | – Six airbags |
– Electronic stability control | |
– Tire pressure monitoring system | |
Engine | – 1.5-liter turbo petrol engine |
– 150 BHP | |
– 250 Nm of torque | |
Price in India (Estimate) | – Expected to be INR 50,000 premium over the standard Taigun |
Rivals | – Hyundai Creta |
– Kia Seltos Facelift | |
– Honda Elevate | |
– Toyota Hyryder | |
– Maruti Suzuki Grand Vitara | |
– Skoda Kushaq | |
– Citroen C3 Aircross |
Volkswagen Taigun Trail Edition Safety features
Volkswagen की गाड़ी हो और आपको सुरक्षा के उम्दा इंतजाम नहीं मिले तो फिर क्या ही गाड़ी हो । आपके कम्फर्ट के साथ साथ Volkswagen आपकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखित है । बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स के साथ आपको इसमे मिलेगा यह सब सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर मिलने वाला है।
Volkswagen Taigun Trail Edition Price in India
Volkswagen Taigun Trail Edition Price आके लिए बजट फ़्रेंडली होगी क्योंकि बहुत कम और आसान ईएमआई के ऑप्शन के साथ आ रही है यह गाड़ी जिसमे आपको 80 पर्सेन्ट तक का फाइनैन्स मिल सकता है । फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत 11.62 लाख रुपए से शुरू होकर 19.76 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। वहीं पर GT line की कीमत 16.30 लाख रुपए एक्स शोरूम है। कुछ विशेष स्थिति मे आपको पचास से साठ हजार अतिरिक्त भी देने पड़ सकते है ।
Faq
Is Volkswagen Taigun discontinued?
Volkswagen Taigun [2021-2023] has been discontinued as it received an update
Which model of Taigun has sunroof?
Taigun – Topline 1.0 TSI MT, Topline 1.0 TSI MT (Electric Seats), Topline 1.0 TSI AT, Topline 1.0 TSI AT (Electric Seats), GT Plus 1.5 MT, GT Edge Limited Edition Deep Black Pearl, GT Plus 1.5 MT (Electric Seats),
Is Taigun bigger than Creta?
The Hyundai Creta is 23 mm taller and 30 mm wider than Volkswagen Taigun.
अगर आपको ऑटोमोबाइल की दुनिया से सम्बंधित और भी अधिक जानकारी प्राप्त करनी हो तो ऑटोमोबाइल सेक्शन को विजिट करे !