सॉफ्टवेयर क्या है? होता है? प्रकार, What is Software In Hindi – Kya Hai

इस लेख में आप जानेंगे सॉफ्टवेयर (Software) के बारे में ! विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर (Computer) & Mobile इत्यादि
उपकरण सॉफ्टवेयर के कारण ही कार्य करते है।
यदि आपको सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी नहीं है की ; सॉफ्टवेयर क्या है या क्या होता है? (What is Software In Hindi), सॉफ्टवेयर की परिभाषा, सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software In Hindi) , उपयोगिता, उद्देश्य,
महत्व इत्यादि के बारे में इस लेख में जानेगे।
तो चलिए जानते हैं Software Kya Hai ? :-

सॉफ्टवेयर क्या है, सॉफ्टवेयर के प्रकार, what is software in hindi, software kya hai, hota hai, परिभाषा, paribhasha, types, uses किसे कहते है
Software Kya Hai

सॉफ्टवेयर क्या है? होता है? What is Software In Hindi

कंप्यूटर के विषय में जब हम अध्ययन करते है तो एक सवाल होता है प्रत्येक student के मन में की
सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?What is Software In Hindi, इसी सवाल का जवाब हम ने यहाँ पर दिया है।

सॉफ्टवेयर क्या है (Software Kya Hai):-

सामान्य शब्दों में Program के समूह को Software कहा जाता हैं।

कंप्यूटर से कार्य संपन्न करवाने के लिए उसे कुछ निर्देश देने होते हैं । इन निर्देशों के समूह को हम कंप्यूटर प्रोग्राम कहते हैं तथा संबंधित प्रोग्रामों के समूह को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कहते हैं।

अतः कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एक प्रकार का Program है जो कंप्यूटर को दिये गये निर्देशों का तार्किक समन्वय (Logical Co-ordination) करता है। सॉफ्टवेयर के कोई कार्य सम्पन्न नहीं कर सकता है।
Software प्रोग्रामिंग भाषा में लिये गये निर्देशों की एक श्रृंखला को जिसके अनुसार ही Computer दिये गये डाटा की प्रोसेसिंग कर वांछित Result प्रदान करता है।

सॉफ्टवेयर की परिभाषा (Definition Of Software in Hindi) :-

यदि हम software की परिभाषा की बात करे तो सॉफ्टवेयर ki Paribhasha कुछ इस प्रकार होगी :-

सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम, प्रोसीज्यर (Procedure) एवं इससे संबंधित डॉक्यूमेंटेशन का एक सैट होता है जो Computer के प्रभावी तरीके से Work करने को संभव बनाता है।
बिना Software के कंप्यूटर के विभिन्न भाग (हार्डवेयर्स) कुछ भी नहीं कर सकते। सॉफ्टवेयर ही हार्डवेयर को क्रियाशील (active) बनाता है। कोई भी हार्डवेयर तभी कार्य कर पाता है जबकि उसे उससे संबंधित सॉफ्टवेयर से उचित निर्देश मिलते हैं।

सॉफ्टवेयर का अर्थ (Meaning of Software In Hindi)

Software का हिंदी अर्थ :- प्रक्रिया सामग्री या निर्देशन सामग्री

Meaning of Software In Hindi :- प्रक्रिया सामग्री या निर्देशन सामग्री


सॉफ्टवेयर के प्रकार कितने हैं? (Types of Softwares In Hindi)

सॉफ्टवेयर क्या है और सॉफ्टवेयर की परिभाषा क्या होती है के बारे में जान लेने के बाद
अब हम जानेंगे की सॉफ्टवेयर के प्रकार कितने होते है और कौन कौन से होते हैं। तो आइये जानते है Software ke Prakar के बारे में :-

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का प्रयोग कम्प्यूटर तथा उसके यूजर के मध्य की Interactive क्रियाओं को संचालित करने हेतु है। कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर निम्न प्रकार (Types of Softwares In Hindi) के होते हैं :-

(1) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software In Hindi)
(2) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software In Hindi)
(3) युटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software In Hindi)


1. सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है ? (What is System Software In Hindi)

ऐसे प्रोग्रामों का समूह जो कम्प्यूटर सिस्टम की क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं, सिस्टम सॉफ्टवेयर कहलाता है। प्रोग्राम यूजर का कम्प्यूटर पर कार्य करना संभव बनाते हैं।

सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है (Software Kya Hai) :-

सिस्टम सॉफ्टवेयर (एक प्रकार का कंप्यूटर प्रोग्राम) सिस्टम संसाधनों का उपयोग करने और
उन्हें व्यवस्थित करने के लिए जिसमें कंप्यूटर के हार्डवेयर और एप्लिकेशन को चलाने के
लिए एक मंच प्रदान(Platform provide) करता है।
यह peripheral devices के काम को नियंत्रित करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम सीधे Computer हार्डवेयर से जुडे कार्य करते है।

System Software प्रोग्रामों का वह समूह है जो कि Computer के भौतिक भागों तथा अन्य सॉफ्टवेयरों को नियंत्रित करता है।

सिस्टम सॉफ्टवेयर के अभाव में कम्प्यूटर पर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयरों का संचालन नहीं किया जा सकता।
ये कम्प्यूटर तंत्र का एक अत्यावश्यक अंग होते हैं।
यह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयरों को भी नियंत्रित करता है। अतः सिस्टम सॉफ्टवेयर को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर(Application Software) का आधार कहते हैं।

सिस्टम सॉफ्टवेयर के कार्य (Work of System Software In Hindi) :-

  • उपयोगकर्ता एवं कम्पयूटर के मध्य संबंध स्थापित करना।
  • अन्य सभी सॉफ्टवेयरों का कम्प्यूटर में संचालन
  • कम्प्यूटर की सभी पेरीफेरल युक्तियों जैसे इनपुट डिवाइसेज, आउटपुट डिवाइसेज,
    मेमोरी (storage devices) एवं सी.पी.यू. का नियंत्रण एवं संचालन।
  • अन्य सॉफ्टवेयरों को तैयार करना।

सिस्टम सॉफ़्टवेयर का उदाहरण (Example Of System Software In Hindi) :-

  • ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)
  • युटिलिटी प्रोग्राम
  • भाषा संसाधक (Language Translator)
    • असेम्बल
    • इंटरप्रेटर
    • कपाइलर .
  • डिवाइस ड्राइवर
  • डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS)

2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है ? (What is Application Software In Hindi)

सॉफ्टवेयर के प्रकार में से एक है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)। इस खंड में हम जानेंगे की
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है या किसे कहते है।
Here we will Read about Application Software and find answer of What is Application Software In Hindi?

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है (Software Kya Hai) :-

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोग्रामों का वह समूह है जो किसी विशेष तथा निश्चित कार्यों को
सम्पन्न करने के उद्देश्य से बनाये गये हों।
Application Software उपयोगकर्ता को कार्य पूरा करने में मदद करता है। इसे एंड-यूज़र प्रोग्राम या केवल एक ऐप भी कहा जाता है।
अंतिम उपयोगकर्ता(End user) एक विशिष्ट उद्देश्य के लिए एप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर का उपयोग करता है। यह सरल और साथ ही जटिल कार्यों के लिए उपयोग में लिया जाता है।
इसे ऑनलाइन इंस्टॉल भी किया जा सकता है एंव अन्य स्थान से भी प्राप्त किया जा सकता है ।

बैंक, बीमा, अकाउंटेण्ट, डॉक्टर, इंजीनियर, आर्कीटेक्ट, डिजाइनर आदि को भिन्न आवश्यकताओं हेतु भिन्न-भिन्न कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है।
शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालय, विद्यालय, कॉलेज आदि को अपने छात्रों के परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु, वेतन बिलों को तैयार करने हेतु अलग-अलग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर्स की जरूरत होती है।
ये एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को विशिष्ट कार्य करने के लिए सक्षम बनाते हैं।

Application Software के प्रकार ( Types of Application Software)

(i) General Purpose :- ऐसे Software जिनमे किसी भी तरह के कार्य किए जा सकते है तथा जिनका कोई विशेष उपयोग नहीं होता है।

जैसे :- Ms-Office, Page Maker

(ii) Special Purpose :- ऐसे Software जो किसी विशेष कार्य की पूर्ति के लिए उपयोग किए जाते है।

जैसे :- Toll Tax, Banking Software

प्रमुख एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर उदाहरण :-

  • स्प्रेडशीट (Spreadsheet): स्प्रेडशीट, पंक्ति (Row) एवं स्तंभ (Column) में व्यवस्थित डाटा व सूचनाओं तथा टैक्स्ट की टेबल होती है।
    यह स्क्रीन पर संख्या को टेबल के रूप में प्रकट करने में सक्षम होती है तथा उसकी गणना कर सकती है।
    उन संख्याओं को ग्राफ तथा चार्ट के रूप में भी व्यक्त कर सकते हैं।
    स्प्रेडशीट निम्न सॉफ्टवेयरों में तैयार की जा सकती है। माइक्रोसॉफ्ट एक्सल, लोटस 123, के-स्प्रेड, ओपेन कैल्क आदि।
  • वर्ड प्रोसेसर (Word Processor):- यह कंप्यूटर स्क्रीन है। उस दस्तावेज को रूपान्तरित, संग्रहित तथा प्रिन्ट किया जा सकता है।
    प्रमुख वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर हैं- वर्ड ।
    स्टार (Word Star), वर्ड पैड (Word Pad), एमएस वर्ड (MS-Word), के-वर्ड, ओपन राइटर, वर्ड परफेक्ट, अक्षर आदि सॉफ्टवेयर।

3. युटिलिटी सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ? (Utility Software Kya hai In Hindi)

lets Learn अबाउट Utility Software in Hindi.

युटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है (Utility Software Kya hai) :-

वे प्रोग्राम जो कम्प्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर के रख-रखाव तथा मरम्मत के लिये विकसित किये जाते हैं यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कहलाते हैं।
ये प्रोग्रामों में एडिटिंग करने एवं उनकी त्रुटियाँ दूर करने आदि कार्य करते हैं।
युटिलिटी प्रोग्राम को सरवर (Server) प्रोग्राम भी कहते हैं।

ये सॉफ्टवेयर समय-समय पर कम्प्यूटर पर चलकर कम्प्यूटर की मैमोरी को गतिशील व अधिक आँकड़े ग्रहण करने लायक बना सकते हैं। इन सॉफ्टवेयर के द्वारा आवश्यक आँकड़ों को बैकअप बनाकर रख सकते हैं।
उन्हें पुनः प्रयोग कर सकते हैं आदि। विण्डो-98 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ये सॉफ्टवेयर (टूल) भी शामिल होते हैं।
यदि ये टूल अपनी आवश्यकता को पूरा नहीं कर पा रहे हों तो हम अन्य सॉफ्टवेयर को उपयोग में ले सकते हैं, जैसे नॉरटन युटिलिट, Mcaffee, Quick Heal 341fG I

ये सभी सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर पर किसी न किसी प्रकार की सुविधा प्रदान करते हैं अतः इन्हें युटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software) कहते हैं। ये युटिलिटी सॉफ्टवेयर सामान्यतः निम्न कार्यों के लिए प्रयोग में लाये जाते हैं

युटिलिटी सॉफ्टवेयर के कार्य (Work of Software) :-

  • हार्ड डिस्क को सही रखने के लिए स्कैन डिस्क।
  • हार्ड डिस्क को गतिशील बनाये रखने के लिए डिस्क डीफ्रेगमेन्टर।
  • फाइलों को बैकअप लेने व बैकअप को पुनः कम्प्यूटर पर डालने के लिए रिस्टोर प्रोग्राम।
  • डिस्क पर अधिक आँकड़े भण्डारित करने के लिए कम्प्रेसिंग प्रोग्राम ।
  • कम्प्यूटर पर वायरस की जाँच करने व उसे हटाने के लिए एन्टी वायरस प्रोग्राम आदि।

प्रमुख युटिलिटी सॉफ्टवेयर के उदाहरण (Example of Software kya hai) :-

  • फोल्डर/फाइल मैनेजमेंट टूलः इसमें मुख्यतः विण्डो एक्सप्लोरर एवं माइ कम्प्यूटर नामक Software शामिल है।
  • डिस्क मैनेजमेंट टूलः इस श्रेणी के कुछ सॉफ्टवेयर हैं- स्केनडिस्क, डिफ्रेगमेन्टर।
  • एण्टीवायरस प्रोग्रामः कम्प्यूटर में प्रवेश कर चुके वायरस को हटाने तथा Computer में वायरस को प्रवेश करने से रोकने के हेतु प्रयुक्त सॉफ्टवेयर एण्टी-वायरस सॉफ्टवेयर कहलाते हैं।
    • जैसे- Quickheal, macfee, Nortan Antivirus, Kaspersky. K7, 360 Security etc.

Software के अन्य प्रकार

4. प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर (Propraitry Software Kya hai) :-

  • प्रोप्राइटरी शब्द लेटिन शब्द प्रोप्राइस से लिया गया है।
  • इसे मालिकाना संपत्ति भी कहा जाता है।
  • प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसके तहत कॉपी राइट धारक को विशेष कानूनी अधिकार प्राप्त होता है।
  • एक प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर बनाने वाला अपने सॉफ्टवेयर को कुछ निर्देश के साथ बेचता है जिनका पालन कानूनी प्रक्रिया से बचने के लिये किया जाता है इसका सोर्स लगभग हमेशा गुप्त रखा जाता है। सोर्स कोड, प्रोग्राम का ही एक रूप है जिसको यूजर प्रोग्रामिंग भाषा में लिखता है और मशीन कोड में परिवर्तित करता है ताकि कम्प्यूटर आसानी से पढ पाए। सोर्स कोड के द्वारा किसी प्रोग्राम में संसोधन एवं सुधार किया जा सकता है।

5. ओपन सोर्स साफ्टवेयर (OS Software kya hai) :-

ओपन सोर्स ऑपरे‍टिंग सिस्‍टम का परिचय :-
जिसे यूजर द्वारा पढ़ा या संसोधित किया जा सकता हैं। और इसका सोर्स कोड इंटरनेट पर फ्री में मिल जाता हैं।
Open Source सॉफ्टवेयर को श्रेणी में बैसे सॉफ्टवेयर आते हैं।
जिसका सोर्स कोड उस सॉफ्टवेयर के साथ सबके लिए उपलब्ध होता हैं।
सामान्य रूप से ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के लिए डेवलपर का समूह जिसे डेवलपर कम्युनिटी भी कहा जाता हैं।
यहाँ सब मिलकर काम करते हैं।
ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर – ये ऐसे सॉफ्टवेयर होते है जिसका इस्‍तेमाल , पुन:वितरण मुफ्त मे होता है साथ ही साथ
इसका सोर्स कोड अर्थात कोडिंग भी सामान्‍य यूजर को एडिटिंग (सुधार) के लिए उपलब्‍ध रहती है ।
एवं कोड मे परिवर्तन के फलस्‍वरूप जो नवीन सॉफ्टवेयर बना है उसका वितरण भी यूजर फ्री या कुछ शुल्‍क के साथ कर सकता है ।

GPL [GENERAL PUBLIC LICENSE] के तहत आने वाले ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का कोड मे यदि यूजर सुधार करता है तो उसे वह कोड भी फ्री ही वितरित करना होता है ।
सामान्‍य रूप से ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के लिए डेवलपर का समूह (कम्‍यूनिटी ) कार्य करती है।

नोट – NRCFOSS(नेशनल रिसोर्स सेन्‍टर फॉर फ्री एण्‍ड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर) एक सरकारी संगठन है जो भारत मे ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की वृद्धि करने के लिए बनाया गया है ।


सॉफ्टवेयर कैसे बनाते हैं – How to Create a Computer Program in Hindi?

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर बनाना कठिन कार्य हैं. क्योंकि इस Computer Program को डेवलप करने के लिए आपके पास जरूरी Programming Languages की अच्छी जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता हैं।
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सिख कर आप बहुत अच्छे डेवलपर बन सकते हैं।

सॉफ्टवेयर बनाने के लिए दर्जनों प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास किया गया हैं. जिनके द्वारा आप अलग-अलग जरुरत के लिए सॉफ्टवेयर बना सकते हैं.

शुरुआत के लिए आप Java, C, C++ बुनियादि भाषाओं को सीखकर कर सकते हैं. और Computer Coding में अपना हाथ आजमा सकते हैं.


सॉफ्टवेयर उपयोगिता/ महत्व क्या है (Uses of Software)

सॉफ्टवेयर कंप्यूटर तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। computer में होने वाली विभिन कार्य प्रक्रिया इत्यादि सॉफ्टवेयर के कारन ही
सम्पादित होती हैं।
दैनिक जीवन में भी बहुत सी जगह Software का उपयोग होता हैं जैसे :- यात्रा के लिए टिकट बुकिंग भी सॉफ्टवेयर के द्वारा ही होती हैं।
विभिन प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी सॉफ्टवेयर पर ही कार्य करते हैं।


Software सम्बंधित अन्य लेख

✔️⚫ कंप्यूटर क्या है? परिभाषा, प्रकार, उपयोग, What is Computer In Hindi (Kya Hain)
✔️⚫ कंप्यूटर के प्रकार क्या है? Types Of Computer in Hindi (Classification) Prakar
✔️⚫ कंप्यूटर की पीढ़ियां | Generation of Computer in Hindi (Pidiya)
✔️⚫
कंप्यूटर की विशेषता क्या है Characteristics of Computer in Hindi


Software KYA hai से Related प्रश्न Faq

सॉफ्टवेयर के प्रकार क्या है?

(1) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software In Hindi) (2) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software In Hindi) (3) युटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software In Hindi)

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में क्या फर्क है?

Hardware को आँखों से देखा जा सकता हैं परंतु Software को नहीं देखा जा सकता हैं।

सॉफ्टवेयर को हिंदी में क्या कहते हैं?

प्रक्रिया सामग्री या निर्देशन सामग्री

सॉफ्टवेयर के जनक कौन है?

रिचर्ड मैथ्यू स्टॉलमैन

सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं

(1) सिस्टम सॉफ्टवेयर (2) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (3) युटिलिटी सॉफ्टवेयर, प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर, ओपन सोर्स साफ्टवेयर

सॉफ्टवेयर क्या है इसके प्रकार?

सामान्य शब्दों में Program के समूह को Software कहा जाता हैं।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कौन कौन से हैं?

स्टार (Word Star), वर्ड पैड (Word Pad), एमएस वर्ड (MS-Word), के-वर्ड, ओपन राइटर, वर्ड परफेक्ट, अक्षर आदि सॉफ्टवेयर।

मोबाइल में सॉफ्टवेयर क्या होता है?

mobile सॉफ्टवेयर मोबाइल में होने वाली विभिन्न गतिविधियों को नियंत्रित करता हैं।


यदि आपको यह लेख सॉफ्टवेयर क्या है? होता है? सॉफ्टवेयर के प्रकार, What is Software In Hindi – Kya Hai पसंद आया तो अपने सहपाठियों के साथ शेयर करे।

रामप्रसाद RpscGuide में कंटेंट राइटर हैं। रामप्रसाद को पढ़ाई का जुनून है। उन्हें लेखन, करियर, शिक्षा और एक अच्छा कीबोर्ड पसंद है। यदि आपके पास कहानी का कोई विचार है, तो उसे [email protected] पर एक मेल भेजें।